पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 9.30 बजे शिव चौक निवासी राजकुमार यादव अपने दोस्त ललित मिश्रा के साथ बाइक में सवार होकर नयापारा वार्ड बजरंग मंदिर की ओर जा रहा था। तभी गिन्नी नाम के एक युवक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ उसका रास्ता रोका। पुरानी रंजिश को लेकर पहले तो राजकुमार को लात, घूसों से
पिटाई की। इस दौरान अचानक अपने पास रखे चाकू से उसके पेट, सीना और हाथ में ताबड़तोड़ 17 से 18 बार हमला कर दिया। घटना में के बाद खून से लथपथ राजकुमार वहीं गिर पड़ा।
आरोपी फरार
इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। घायल के दोस्त ललित मिश्रा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि ललित मिश्रा की रिपोर्ट पर गिन्नी नामक युवक सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।