scriptCG News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना के लगाए आरोप | CG News: Accused dies in police custody in Dhamtari | Patrika News
धमतरी

CG News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना के लगाए आरोप

CG News: दुर्गेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार दौड़ा-दौड़ा धमतरी पहुंचा। परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए अर्जुनी टीआई समेत हिरासत में लेने गए पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की।

धमतरीApr 02, 2025 / 07:31 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना के लगाए आरोप
CG News: अर्जुनी थाने में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस उसे किसानों से 7.73 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए राजनांदगांव से लाई थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 50 लाख रुपए मांगे थे। इधर, पुलिस ने अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

CG News: 50 से ज्यादा किसानों से करोड़ों रुपए की ठगी

मुख्य न्यायाधीश नमिता मिंज भास्कर की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताते चलें कि टीआई पर पहले भी मारपीट का आरोप लग चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के भंवरमरा गांव में रहने वाले दुर्गेश कठोलिया (41) को धमतरी पुलिस 29 मार्च को गांव से हिरासत में लेकर धमतरी आई थी। उसके खिलाफ अर्जुनी थाने में 50 से ज्यादा किसानों ने 7.73 करोड़ की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक के पिता लक्ष्मण कठोलिया, माता सुशीला कठोलिया, पत्नी दुर्गा कठोलिया ने बताया कि उनके बेटे को घर से ही पीटते ले गई थी। बाद में उसकी मौत की खबर आई। धमतरी पहुंचने पर शव भी नहीं दिखा रहे थे। पोस्टमार्टम की मंजूरी के बाद दुर्गेश का शव देखा तो उसके पैर, कंधे, पसली, पेट के नीचे, जांघ सहित कई जगह चोट के निशान मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

पुलिस ने कहा- दुर्गेश की तबीयत खराब थी

पुलिस स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दे रही है। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी दुर्गेश को 31 मार्च शाम 4.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद पुलिस रिमांंड में लिया गया। शाम 6 बजे थाने ले जा रहे थे, तभी स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल में हंगामा

दुर्गेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार दौड़ा-दौड़ा धमतरी पहुंचा। परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए अर्जुनी टीआई समेत हिरासत में लेने गए पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा। विधायक ओंकार साहू, जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी भी अस्पताल पहुंचे।

ये था मामला

CG News: पुलिस ने बताया कि भंवरमरा निवासी आरोपी दुर्गेश कठोलिया अधिक कीमत पर धान बेचने के नाम पर किसानों से कुल 7.73 करोड़ की धोखाधड़ी की। जांच में पता चला कि उसने पूर्व में बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, बालाघाट में भी इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है। इसे लेकर राजनांदगांव के बसंतपुर थाने में भी पूर्व से अपराध दर्ज है।
मणिशंकर चंद्रा, एएसपी: एसपी ने अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित कर दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है।

Hindi News / Dhamtari / CG News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना के लगाए आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो