बता दें कि दोनों शिक्षक
धमतरी ब्लाक के है। जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ मिलन सिंह ध्रुव, सहायक शिक्षक(एलबी) की शिकायत गंभीर थी। शराब सेवन कर विद्यालय आने, अध्यापन कार्य से दूर रहने के कारण ग्रामीण परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी।
शिकायत जांच करने पर शिक्षक की निरंकुशता स्पष्ट हुई। इसी तरह
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल (सेजेस कण्डेल) में पदस्थ लावनी साहू, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) अपने शिक्षिकीय कार्य से विमुख हो गई थी। शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं दिया। क्षेत्र के लोगों ने भी शिकायत की थी। शिकायतों की जांच हुई।
आरोप सही पए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने कड़ी कार्रवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों निरंकुश शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय-विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी होगा। इधर कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में हुई कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रभावित क्षेत्र के पालकों ने कार्रवाई को सही बताते हुए राहत ली है।