scriptCG Teacher Suspended: 2 सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए दोनों के खिलाफ क्या थी शिकायत… | CG Teacher Suspended: 2 assistant teachers suspended | Patrika News
धमतरी

CG Teacher Suspended: 2 सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए दोनों के खिलाफ क्या थी शिकायत…

Dhamtari News: स्कूल से नदारद रहकर मनमानी करने वाले दो शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। दोनों शिक्षक धमतरी ब्लाक के है।

धमतरीDec 04, 2024 / 01:28 pm

Khyati Parihar

cg suspend news cg news, raipur news, patrika news
CG Teacher Suspended: काम में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों पर डीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की है। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर स्कूल आने के मामले में अरौद के सहायक शिक्षक और अनुशासनहीनता के आरोप में सेजेस कंडेल की सहायक शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि दोनों शिक्षक धमतरी ब्लाक के है। जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ मिलन सिंह ध्रुव, सहायक शिक्षक(एलबी) की शिकायत गंभीर थी। शराब सेवन कर विद्यालय आने, अध्यापन कार्य से दूर रहने के कारण ग्रामीण परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी।
यह भी पढ़ें

CG Education: छत्तीसगढ़ में 8वीं तक फेल नहीं करने का नियम अब खत्म, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

शिकायत जांच करने पर शिक्षक की निरंकुशता स्पष्ट हुई। इसी तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल (सेजेस कण्डेल) में पदस्थ लावनी साहू, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) अपने शिक्षिकीय कार्य से विमुख हो गई थी। शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं दिया। क्षेत्र के लोगों ने भी शिकायत की थी। शिकायतों की जांच हुई।
आरोप सही पए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने कड़ी कार्रवाही करते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों निरंकुश शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय-विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी होगा। इधर कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में हुई कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रभावित क्षेत्र के पालकों ने कार्रवाई को सही बताते हुए राहत ली है।

Hindi News / Dhamtari / CG Teacher Suspended: 2 सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए दोनों के खिलाफ क्या थी शिकायत…

ट्रेंडिंग वीडियो