CG Weather Update: बांधों की स्थिति
गंगरेल बांध अब तक 52.38 प्रतिशत तक भर चुका है। यहां 1270 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 5.839 टीएमसी क्षमता वाले मुरूमसिल्ली बांध में 1.305 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसमें से 1.184 उपयोगी जल है। इस बांध में अब तक कुल 33.53 प्रतिशत जलभराव है। 231 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 10.192 टीएमसी क्षमता वाले दुधावा बांध में 2.304 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसमें से 2.144 टीएमसी उपयोगी पानी है। 1 जून से अब तक की स्थिति
इस बांध में 60.72 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। इसी तरह 6.995 टीएमसी क्षमता वाले सोंढूर बांध में 2.088 टीमएसी पानी संग्रहित है। (
CG Weather Update) इसमें से 1.435 टीएमसी उपयोगी जल है। यहां 22.58 प्रतिशत पानी भर चुका है। बारिश थमने के बाद से इस बांध में पानी की आवक भी थम गई है। 1 जून से अब तक गंगरेल बांध में 7.056 टीएमसी, मुरूमसिल्ली बांध में 1.241 टीएमसी, दुधावा में 0.339 टीएमसी,सोंढूर बांध में 0.288 टीएमसी पानी आया है।
अब तक की बारिश
धमतरी जिले में 1 जून से लेकर अब तक 316.7 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 13.7 मिमी अधिक है। सर्वाधिक बारिश धमतरी में 402.9 मिमी तथा सबसे कम बारिश मगरलोड में 179.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह कुरुद में 307.1 मिमी, कुकरेल में 398.0 मिमी, नगरी में 336.8 मिमी, भखारा में 316.7 मिमी हुई है।
अगले चार से पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग के जिलों में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। दूसरी ओर बारिश के थमने से गर्मी बढ़ गई हैं। एक बार फिर से कूलर चालू हो गए।