प्रार्थी विनायक ध्रुवंशी ने कोतवाली थाना में शिकायत की है कि उनके दुकान में 20 फरवरी को कुछ लोग सामान खरीदने पहुंचे। पेमेंट में 50-50 के तीन नकली नोट दिए। नोट में चिल्ड्रन बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ था। यह नकली था। जब विरोध किया तो एक अन्य युवक वहां आ गया और विवाद कर
मारपीट करने लगा। आसपास भीड़ जमा होने पर दोनों कार क्रमांक-सीजी-05-एल-1266 से भाग गए।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। इधर कोतवाली थाना के एएसआई विरेन्द्र बैस ने बताया कि कुछ लोगों ने थाना में नकली नोट देकर सामान खरीदी करने की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी किसी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।