scriptCG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, दो युवकों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट | Murder due to old rivalry, two youths together killed | Patrika News
धमतरी

CG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, दो युवकों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट

CG Crime: महिला खून से लथपथ घर से बाहर निकली और घर के सामने ही ग्रामीणों को बचाने के लिए आवाज लगाते गिर गई। ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर पहुंचे तो दोनों युवक भागने का प्रयास कर रहे थे।

धमतरीFeb 25, 2025 / 02:08 pm

Love Sonkar

CG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, दो युवकों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट
CG Crime: ग्राम पोटियाडीह में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने घर घुसकर महिला कुंती पटेल (36) को बटंची से गोदकर हत्या कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को पकड़ा। वहीं दूसरा युवक फरार हो गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी..

मृतिका के पति जागेश्वर पटेल ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। सोमवार को वह रोज की तरह अपने काम में गया था। घर में उसकी पत्नी कुंती पटेल और 10 वर्षीय बेटी झरना पटेल घर में थी। दोपहर करीब 1 बजे दो युवक स्कूटी क्रमांक-सीजी-05-एआर-4685 में सवार होकर आए। गांव पहुंचने पर कुछ लोगों से जागेश्वर का घर पूछा। बताने पर दोनों युवक घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर पत्नी कुंती पटेल बाहर निकली। इस दौरान एक युवक महिला को पकड़ा और उसके दूसरे साथी ने कुंती पटेल के पेट, सीने और हाथ में बटंची चाकू से कई बार वार कर दिया।
महिला खून से लथपथ घर से बाहर निकली और घर के सामने ही ग्रामीणों को बचाने के लिए आवाज लगाते गिर गई। ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर पहुंचे तो दोनों युवक भागने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा और जमकर पिटाई भी की। जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। तत्काल घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतिका के दो बच्चे हैं। इसमें से एक उदित पटेल (18) और झरना (15) है। वे दोनों पढ़ाई कर रहे हैं।

पुलिस जांच में पहुंची घटना स्थल

घटना के बाद दोपहर 3 बजे अर्जुनी पुलिस मौके पर घर पहुंची और जांच-पड़ताल की। वहीं परिजनों से बयान लेने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को साैंप दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।

ये है हत्या का कारण

मृतिका के पति जागेश्वर पटेल पिता लवकुमार पटेल ने बताया कि एक महीने पहले ग्राम पोटियाडीह में इन युवकों ने गांव के ही एक सायकल सवार युवती का एक्सीडेंट कर दिया था। इस दौरान दोनों युवकों को पकड़कर जागेश्वर ने उसकी पिटाई कर सायकल बनाने के लिए 500 रूपए रािश देने कहा था। इसी वजह से दोनों युवकों ने उसकी पत्नी पर चाकू से हमला किया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर हत्या, दो युवकों ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो