NEET Exam: 28 से शुरू होगी क्लास
इस अभियान के तहत 28 मार्च से ही विद्यार्थियों की निःशुल्क कोचिंग मेनोनाईट हिन्दी माध्यम स्कूल में शुरू होगी। इस अभियान की शुरूआत करते हुए आज कलेक्टर मिश्रा और जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने जिले के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। स्थानीय हरदिहा साहू समाज के भवन में आयोजित एक प्रेरक सत्र में कलेक्टर ने जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके तथा सफलता के टिप्स दिए। यह भी पढ़ें
NEET Exam: नीट क्वालीफाइड छात्रों को मिलेंगे 30 लाख रुपए, इस नियम के तहत दिए जाएंगे राशि
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वयं पर विश्वास रखकर कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले तीन वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने, अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देने और अपने सबसे मजबूत टॉपिक्स-विषय को और बेहतर करने की समझाईश दी। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए। प्रेरक सत्र में विद्यार्थियों के पालक भी शामिल हुए और अपने बच्चां की पढ़ाई तथा उनके कैरियर से जुड़े कई विषयों पर अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया।मेहनत करने वालों की नहीं होती हार
जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और खुद से हर दिन प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। कहा कि पढ़ाई का अच्छा माहौल और प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी से ही सफलता मिल सकती है। अपना लक्ष्य ऊंचा रखकर उसे पाने के लिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर कड़ी मेहनत करने की समझाईश भी दी। इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों और उनके पालकों का डॉ.सागर साहू और डॉ. निधि ध्रुव ने भी मार्गदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने बताया कि जेईई और नीट की तैयारी करने वाले धमतरी जिले के एक सौ मेधावी विद्यार्थियों को कलेक्टर मिश्रा की पहल पर निःशुल्क कोचिंग दिलाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इस उमंग अभियान के तहत विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए रिफेशर कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग आवासीय और गैर आवासीय दोनों तरह की होगी।