scriptAtmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू.. | Atmanand School Admission 2025: Application admission | Patrika News
महासमुंद

Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू..

Atmanand School Admission 2025: महासमुंद जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी।

महासमुंदMar 31, 2025 / 01:04 pm

Shradha Jaiswal

Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू..
Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी। आवेदन के बाद लॉटरी व सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 से 10 मई तक होगी। जिले में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के कुल 13 स्वामी आत्मानंद स्कूल हैं।
यह भी पढ़ें

Atmanand School Vacancy 2024: स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख…

Atmanand School Admission 2025: जिले में 13 आत्मानंद स्कूल संचालित

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए पालकों को समय सारिणी जारी होने का इंतजार था। सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है।
5 मई तक आवेदन लिया जाएंगे। प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एक विद्यार्थी एक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकेगा। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को रिक्त सीटों के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जाएगा।

इतनी होनी चाहिए आयु

पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त सीटों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का चयन भी लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। कम्प्यूटर के माध्यम से चयन किया जाएगा। रिक्त सीटों पर अधिक संख्या में आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से ही चयन किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्यालय के क्षमता के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा। विद्यालयों में प्रवेश कक्षा 6 वीं से कक्षा 9वीं में प्रवेश सोसाइटी के निर्णय के अनुसार लिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 10 अप्रैल से आवेदन लिए जाएंगे।

अंग्रेजी मीडियम के लिए उत्साह

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम में छात्रों को पढ़ाने के लिए पालक ज्यादा रुचि दिखाते हैं। इस कारण पहली कक्षा में एडमिशन के लिए लॉटरी भी निकालनी पड़ती है। अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सीट की संख्या लिमिट है। आत्मानंद स्कूलों में सबसे ज्यादा छात्र 9 वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं। 9 वीं कक्षा में 1492 और 10 वीं में 1225 छात्र हैं।
जिले में 13 स्कूलों में पहली से 10 वीं तक 4994 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा छात्र सेजेस महासमुंद में 659 हैं। दूसरे क्रम में सांकरा में सबसे ज्यादा 570 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। तीसरे क्रम में कोमाखान में 500 कुल छात्र हैं।
अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पहली में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीटों में 50% छात्राओं का चयन किया जाएगा। बालिकाओं की संख्या कम होने पर बालकों का चयन किया जाएगा।

Hindi News / Mahasamund / Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू..

ट्रेंडिंग वीडियो