scriptनाबालिग पिकअप चालक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 5 बच्चे बुरी तरह से घायल | Road accidents are increasing continuously in Dhamtari district | Patrika News
धमतरी

नाबालिग पिकअप चालक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 5 बच्चे बुरी तरह से घायल

Dhamtari Accident News: धमतरी जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पिछले 3 दिन में 18 स्थानों पर सड़क हादसे हुए इसमें 39 से अधिक घायल हुए हैं।

धमतरीMar 18, 2025 / 11:05 am

Shradha Jaiswal

नाबालिग पिकअप चालक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 5 बच्चे बुरी तरह से घायल
Dhamtari Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पिछले 3 दिन में 18 स्थानों पर सड़क हादसे हुए इसमें 39 से अधिक घायल हुए हैं। सोमवार को पिकअप वाहन ने स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में 5 बच्चों को चोट आई है। एक का इलाज जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है।

Dhamtari Accident News: दुर्घटना…

घटना सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे की है। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मगरलोड के वैन क्रमांक-सीजी-05-एके-7297 में 12 बच्चे सवार थे। ड्रायवर भीखम सिन्हा मोहंदी राजपुर होते बोरसी बच्चों को छोड़ने रवाना हुआ। ग्राम सोनपैरी गुरूकुल कालेज के आगे में तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने स्कूल वैन को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल वैन सड़क किनारे पलट गई।
बताया गया कि पिकअप सीजी-05-एएम-9282 को नाबालिग चला रहा था। दुर्घटना में 5 बच्चों को चोट आई है। 4 बच्चों का प्राथमिक उपचार मगरलोड में किया गया। एक बच्चे को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

Hindi News / Dhamtari / नाबालिग पिकअप चालक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 5 बच्चे बुरी तरह से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो