यह भी पढ़ें:
CG Crime: किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज जहां डाक्टर ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुनसार नगरी वनांचल के ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग का बड़ा लड़का कन्हैयालाल नवरंग (42) का अपने छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग (40) के साथ खाना बनाने की बात को लेकर
विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग ने अपने बड़े भाई कन्हैयालाल नवरंग के सिर पर पत्थर से वार कर दिया।
अत्याधिक खून बहने से कन्हैयालाल की मौत हो गई। नगरी में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने छोटे भाई पानेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।