scriptCG Crime: खाना बनाने को लेकर दो भाईयों में मारपीट, बडे की हो गई मौत | Two brothers fight over cooking | Patrika News
धमतरी

CG Crime: खाना बनाने को लेकर दो भाईयों में मारपीट, बडे की हो गई मौत

CG Crime: खाना बनाने की बात को लेकर शनिवार को दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।

धमतरीMar 03, 2025 / 02:55 pm

Love Sonkar

CG Crime: खाना बनाने को लेकर दो भाईयों में मारपीट, बडे की हो गई मौत
CG Crime: नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा में खाना बनाने की बात को लेकर शनिवार को दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बड़ा भाई वहीं गिर गया। मारपीट के दौरान छोटा भाई भी घायल हो गया। दोनों भाईयों को इलाज के लिए नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: किश्त नहीं पटाने पर रिकवरी एजेंट ने की मारपीट, मामला दर्ज

जहां डाक्टर ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुनसार नगरी वनांचल के ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग का बड़ा लड़का कन्हैयालाल नवरंग (42) का अपने छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग (40) के साथ खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग ने अपने बड़े भाई कन्हैयालाल नवरंग के सिर पर पत्थर से वार कर दिया।
अत्याधिक खून बहने से कन्हैयालाल की मौत हो गई। नगरी में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने छोटे भाई पानेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime: खाना बनाने को लेकर दो भाईयों में मारपीट, बडे की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो