scriptअचानक घर से लापता हुई 7 साल की मासूम, CCTV में साथ ले जाता दिखा शख्स | 7 year old minor girl kidnap from home man seen take her away in CCTV footage | Patrika News
धार

अचानक घर से लापता हुई 7 साल की मासूम, CCTV में साथ ले जाता दिखा शख्स

Minor Girl Kidnap : घर वाले काफी देर यही समझते रहे कि, उनकी बच्ची घर से आसपास कहीं खेल रही होगी, लेकिन कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया, जब बच्ची किसी शख्स के साथ जाती CCTV में कैद हुई।

धारApr 15, 2025 / 03:52 pm

Faiz

Minor Girl Kidnap
Minor Girl Kidnap : मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम धन्नड़ में लापता हुई 7 साल की बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, परिवार के लोग काफी देर तक ये समझते रहे कि, उनकी बच्ची घर से कहीं आसपास खेलने गई है, लेकिन कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया, जब लापता बच्ची को एक शख्स अपने साथ ले जाता इलाके के CCTV कैमरे में कैद हुआ।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज पर गौर करें तो बच्ची शख्स के साथ बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से जा रही है। बच्ची उस अज्ञात शख्स के साथ बिल्कुल सहज दिखाई दे रही है। ऐले में पुलिस ने अनुमान लगाया कि, बच्ची को साथ ले जाना वाला या अपहरण करने वाला शख्स उन्हीं का कोई परिचित है। इस कहानी में एक और ट्विस्ट उस समय आ गया, जब बच्ची के घर वालों ने उस शख्स को पहचानने से ही इंकार कर दिया, जिसके साथ उनकी बच्ची एकदम सहज दिखाई दे रही है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने जब मासूम के घर वालों को संबंधित सीसीटीवी दिखाया तो परिजन ने ले जाने से पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस अधिकारी अशोक दुबे की टीम लगातार बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। सहायक उपनिरीक्षक के.के. परिहार की टीम ने आसपास के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मुरैना में दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर DJ बजाने के विवाद में फायरिंग, 1 की मौत दो गंभीर

रेलवे स्टेशन पर उसी शख्स के साथ दिखी बच्ची

रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में बच्ची को उसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखा गया है। पुलिस की टीमें लगातार बच्ची की तलाश में जुटी हैं और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया है कि, जल्दी ही बच्ची को ढूंढ लिया जाएगा।

Hindi News / Dhar / अचानक घर से लापता हुई 7 साल की मासूम, CCTV में साथ ले जाता दिखा शख्स

ट्रेंडिंग वीडियो