scriptइंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा : बाइक से टकराकर ट्रॉले में जा घुसी स्कूटी, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत | Indore Ahmedabad highway Horrible accident Scooty collide with bike and rammed into trolley 2 women died | Patrika News
धार

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा : बाइक से टकराकर ट्रॉले में जा घुसी स्कूटी, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

Horrible Accident : इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के खरेली घाट पर घटी पर भीषण सड़क हादसा। बाइक से टकराकर ट्रॉले में जा घुसी स्कूटी। दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत। ट्रॉले के पहिये में फंसकर बुरी तरह कुचले दोनों महिलाओं के शव।

धारMar 10, 2025 / 02:40 pm

Faiz

Horrible Accident
Horrible Accident : ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे तमाम दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में सड़क हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। उनमें से दर्जनों जान गवा रहे हैं। ऐसे ही एक भीषण सड़क हादसे से जुड़ा मामला सूबे के धार जिले से सामने आया है। यहां स्कूटी सवार दो महिलाओं की हादसे में मौत हो गई है।
भीषण हादसे से जुड़ी घटना जिले से गुजरने वाले इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर खरेली घाट पर घटी है। यहां पहले तो एक मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते अनियंत्रित हुई स्कूटी सामने से आ रहे ट्रॉले में जा घुसी। ट्रॉले की चपेट में आने से दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि, जबतक ट्रॉला रुक पाता, तब तक उसकी चपेट में आईं दोनों महिलाओं के शव क्षत विक्षत हो गए। वहीं, उनकी स्कूटी भी कई टुकड़ों में बंट गई।

ट्रॉले की चपेट में आकर बुरी तरह कुचले महिलाओं के शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे से गुजर रही बाइक राजगढ़ से धार की ओर जा रही थी। जबकि धार से राजगढ़ जा रही स्कूटी सवार महिलाओं से टकरा गई। टक्कर होने के बाद महिलाओं के पीछे आ रहे ट्राले में स्कूटी जा घुसी, जबकि बाइक दूसरी ओर घिसट गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Hindi News / Dhar / इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा : बाइक से टकराकर ट्रॉले में जा घुसी स्कूटी, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो