व्यापारियों द्वारा 266 की बोरी 400 से 450 रुपए में बेची जा रही
मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों और आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि खाद की कमी के कारण व्यापारियों द्वारा 266 की बोरी 400 से 450 रुपए में बेची जा रही है। जिला प्रशासन और सरकार को भी यह बात पता है लेकिन इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही।
अलावा ने अवैध शराब मामले में भी पुलिस को आड़े हाथों लिया
विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने अवैध शराब परिवहन के मामले में भी पुलिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शराब माफिया द्वारा जिले से रोजाना 10 से 15 ट्रक शराब गुजरात भेजी जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग को शराब का यह गोरखधंधा नजर नहीं आ रहा। वहीं कोई आदिवासी यदि कच्ची शराब बनाता है तो उसे पकड़कर जेल भेज दिया जाता है। डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासी समाज ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा।