गडकरी बोले- सालभर में 3 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में साल भर के अंदर 3 लाख करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रचर का काम पूरा करके देंगे। इसमें केवल रोड नहीं बनाई जाएंगी। दिल्ली-मुंबई से आप जुड़ जाएंगे तो जमीनों की कीमत बढ़ जाएगी। इंडस्ट्री आएगी, इंडस्ट्री क्लस्टर बनेंगे। रोजगार मिलने से गरीबी से मुक्ति मिलेगी।
नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए बताया कि सेंट्रल रोड फंड में 1200 करोड़ के कामों को मंजूरी दी गई है। सतना से मैहर के बीच ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाया जाएगा। उज्जैन, सागर, जबलपुर में 1200 करोड़ की लागत से 6 रोपवे बनाए जाएंगे। 1900 करोड़ की लागत से बदनावर-तिमरवानी फोरलेन को मंजूरी मिल गई है। ऐसे ही मिसरोद से औबेदुल्लागंज के बीच सिक्सलेन का चौड़करण किया जाएगा। जिसकी लागत 280 करोड़ रुपए होगी।
सतना से चित्रकूट फोरलेन सड़क के लिए 1500 करोड़ की स्वीकृति
कार्यक्रम के पहले सतना के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा था अगर आप ‘सतना से चित्रकूट तक की सड़क अगर आप स्वीकृत कर देंगे तो हम सब कृतज्ञ होंगे’ इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय नए नितिन गडकरी को ‘भोले नाथ’ बताते हुए कहा “इनसे जो मांगो वह दे देते हैं, कहा पूरे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने का श्रेय नितिन गडकरी को जाता है। नितिन गडकरी ने मंच से सतना चित्रकूट फोरलेन मार्ग के लिए 1500 करोड़ की स्वीकृति दे दी।