धार में खुशी की लहर
धार जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह जीत किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से कम नहीं रही। प्रवेश वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के दामाद हैं। उनकी सास नीना वर्मा धार से विधायक हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रवेश के सास और ससुर ने दिल्ली में सक्रिय भूमिका निभाई थी। नतीजों के बाद धार के बदनावर समेत कई इलाकों में भाजपा समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ के बाद अब आया ‘तेरा प्यार बाकी है’ का मेटर… सीएम पद की रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा का कद भाजपा में और बढ़ गया है। नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, जिससे राजनीतिक हलकों में उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
एमपी में बनेेंगे 5 नए फोरलेन, सड़कें चौड़ी करने के लिए आया नया प्रोजेक्ट नई दिल्ली सीट जीतने का मतलब सीएम पद
दिल्ली की राजनीति में नई दिल्ली विधानसभा सीट का एक अलग ही रुतबा रहा है। 2013, 2015 और 2020 में अरविंद केजरीवाल इसी सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बने थे। 2013 में उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर सत्ता में एंट्री ली थी। अब, जब भाजपा के प्रवेश वर्मा ने इसी सीट से जीत दर्ज की है, तो पार्टी के अंदर उन्हें सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा की इस शानदार जीत ने दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या भाजपा इस ट्रेंड को जारी रखते हुए प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाएगी या कोई और नया चेहरा सामने आएगा।