scriptपैर फिसलने से वाटरफॉल में गिरी छात्रा, इंदौर से पिकनिक मनाने आई थी | mp news student from Indore fell into Jogi Bhadak waterfall in Dhar died | Patrika News
धार

पैर फिसलने से वाटरफॉल में गिरी छात्रा, इंदौर से पिकनिक मनाने आई थी

mp news: जोगी भड़क वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने इंदौर से पहुंचा था छात्र-छात्राओं का ग्रुप…।

धारFeb 02, 2025 / 09:18 pm

Shailendra Sharma

DHAR NEWS
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। रविवार को इंदौर के स्टूडेंट्स का एक ग्रुप वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। छात्रा के गिरने की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मृत छात्रा का नाम अंशिका बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
DHAR
बताया जा रहा है कि इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने के लिए रविवार को जोगी भड़क वाटरफॉल आए हुए थे। इसी दौरान जब एक छात्रा सीढियां उतर रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वो करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। छात्रा के गिरते ही बाकी छात्र घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में से छात्रा के शव को बमुश्किल बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें

बीजेपी पार्षद को उसके ही वार्ड में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो



पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि खाई में गिरने से छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण उसकी मौत हुई है। साथी स्टूडेंट्स के मुताबिक छात्रा का नाम अंशिका शुक्ला था जो कि शहडोल जिले की रहने वाली थी और इंदौर में हॉस्टल में रहती थी।

Hindi News / Dhar / पैर फिसलने से वाटरफॉल में गिरी छात्रा, इंदौर से पिकनिक मनाने आई थी

ट्रेंडिंग वीडियो