scriptसड़क पर दौड़ते ट्रक में चोरी का Video, बाइक सवार बदमाश महज 46 सेकंड में सामान चुराकर फरार | theft case from running truck bike rider miscreant escape stealing goods in just 46 seconds see video mp news | Patrika News
धार

सड़क पर दौड़ते ट्रक में चोरी का Video, बाइक सवार बदमाश महज 46 सेकंड में सामान चुराकर फरार

MP News : तेज रफ्तार चल रहे एक ट्रक पर एक युवक चढ़ा हुआ है और वो तिरपाल काटकर सामान निकाल कर पीछे चल रहे बाइक सवार को दे रहा है।

धारMar 09, 2025 / 02:45 pm

Faiz

mp news
MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले में दिन दहाड़े तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चलते ट्रक पर चढ़कर एक बदमाश सामान चोरी कर पीछे चल रहे बाइक सवार दो लोगों को देते नजर आ रहा है।
चोरी की ये सनसनीखेज घटना जिले के अंतर्गत आने वाले सदलपुर थाना इलाके में शनिवार की बताई जा रही है।जिले के इंदौर अहमदाबाद मार्ग पर धार के पास गुणावद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार चल रहे एक ट्रक पर एक युवक चढ़ा हुआ है और वो तिरपाल काटकर सामान निकाल कर पीछे चल रहे बाइक सवार को दे रहा है। सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने इस चोरी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। चोरी का 46 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमरप वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ‘होली पर मुस्लिम समुदाय..’ वाले बयान पर बवाल, पूर्व मंत्री ने कैलाश को बताया ‘पाखंडी’

चोरी की ये कोई पहली वारजात नहीं

आपको बता दें कि, चलते ट्रक में इस तरह की चोरी की वारदात एमपी में कोई पहली घटना नहीं। पहले सूबे के देवास से पचोर के बीच चोरी की ऐसी घटनाएं होती थीं, लेकिन अब ये घटनाएं धार जिले में भी होने लगी है। चोरी की वारदात के बाद से यहां से नेशनल हाइवे पर चलने वाले भारी वाहन चालकों में भय का माहौल है।

Hindi News / Dhar / सड़क पर दौड़ते ट्रक में चोरी का Video, बाइक सवार बदमाश महज 46 सेकंड में सामान चुराकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो