ये ग्राम पंचायतें हुई मुक्त
सरकार के फैसले से गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ़, महापुरा, टिमायची और भानगढ़ की ग्राम पंचायतों का लगभग 216 किलोमीटर के इलाके की जमीनें अब खरीदी और बेची जा सकेंगी। यहां पर सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिलेगा। काफी लंबे समय से किसानों की जमीनों पर प्रतिबंध लगा हुआ था।