scriptहाइवे किनारे खड़े वाहनों से टायर, डीजल चोरी करने वाला गिरफ्तार | A person who stole tyres and diesel from vehicles parked on the highway was arrested | Patrika News
धौलपुर

हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टायर, डीजल चोरी करने वाला गिरफ्तार

मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित होटल व ढाबों पर खड़े वाहनों से टायर डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 1 जने को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से ट्रक के 3 टायर व रिम भी बरामद की गई हैं।

धौलपुरApr 16, 2025 / 07:17 pm

Naresh

हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टायर, डीजल चोरी करने वाला गिरफ्तार A person who stole tyres and diesel from vehicles parked on the highway was arrested
मनियां पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश

dholpur, मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित होटल व ढाबों पर खड़े वाहनों से टायर डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 1 जने को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से ट्रक के 3 टायर व रिम भी बरामद की गई हैं। जिससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 14 अप्रेल को बिजेंद्र पूनियां पुत्र सन्तलाल पूनियां निवासी दुमकी थाना सिधमुख जिला चुरु राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि 12 अप्रेल को उसके ट्रक चालक को अज्ञात चोरों ने बेहोश कर ट्रक में से डीजल व टायर चोरी कर लिए। इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की गई। माल बरामदगी व अज्ञात चोरों की तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया।
इसी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दिलीप उर्फ दिल्लो पुत्र रामवरन उर्फ रम्मो गुर्जर निवासी निभी थाना बसई डांग धौलपुर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद ट्रक के 3 टायर रिम सहित बरामद किए हैं। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं चिह्नित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Dholpur / हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टायर, डीजल चोरी करने वाला गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो