बजरी से भरे मैदान में उगा दी घास पुलिस लाइन में फैमिली क्वार्टर की तरफ मंदिर के पास एक भूखण्ड है, जिसमें अवैध बजरी और जब्त वाहन खड़े हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी ली और फिर यहां पर फैमिली पार्क डवलप करने पर चर्चा की गई। इसके भूखण्ड से बजरी व वाहनों को हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया। फिर जगह समतल कर उस पर घास और पौधे लगाए गए। पार्क में चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगा वॉक-वे तैयार किया। यहां पर पुलिस स्टाफ के बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसल पट्टी इत्यादि लगाए हैं। साथ ही चारों तरफ लाइट्स लगाई हैं, जिससे परिवार के लोग रात में भी यहां बैठ और टहल सकते हैं।
98 कांस्टेबल बैच ने लगवाई बेंच पार्क में साल 1998 के पुलिस कांस्टेबल बैच ने आपस में राशि एकत्र कर यहां पर करीब 20 सीमेंटेड बेंच लगवाई हैं। वहीं, पार्क में अभी भी अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य जारी है। यहां पास ही बने एक कमरे में कैंटीन भी जल्द शुरू होगी। इस कैंटीन में खाद्य सामग्री, दुग्ध प्रोडक्ट इत्यादि मिलेंगे। धूम्रपान और गुटखा बिक्री पूर्ण रूप से बैन रहेगी।
परिवादियों के लिए रखवाया कूलर इसी तरह एसपी कार्यालय में भी परिवादियों के लिए मुख्य द्वार पर कूलर रखवाया है। जिससे दूर-दराज से आने वाले परिवादी आराम से ठंडी हवा में बैठ सकें। यहां पर एलईडी भी लगी है। एसपी मेहरड़ा ने यहां परिसर में शाखओं के बाहर राजस्थानी और आट्र्स कल्चर की पेटिंग्स भी लगवाई हैं।