scriptRajasthan : पुलिस व परिवहन विभाग आमने-सामने, परिवहन निरीक्षकों को जबरन उठा ले गई पुलिस, अब हो गया विवाद | Rajasth Police and Transport Department came face to face, Police took away the Transport Inspectors who were on duty at night | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan : पुलिस व परिवहन विभाग आमने-सामने, परिवहन निरीक्षकों को जबरन उठा ले गई पुलिस, अब हो गया विवाद

पुलिस और परिवहन विभाग के बीच तनाव बढ़ गया है।

धौलपुरFeb 02, 2025 / 10:56 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Police Transfer list
Dholpur News : पुलिस और परिवहन विभाग के बीच तनाव बढ़ गया है। देर रात धौलपुर पुलिस ने बरेठा पोस्ट पर तैनात दो परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में ले लिया। रात करीब 1:30 बजे दोनों परिवहन निरीक्षक अनिल प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिया कि दोनों परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में लिया जाए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जबरन दोनों अधिकारियों को गाड़ी में बैठाया और उन्हें थाने ले जाया गया।
रातभर पुलिस थाने में दोनों परिवहन निरीक्षकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने दोनों अधिकारियों की जांच की तो उनके पास कोई अवैध राशि नहीं मिली। इसके बाद आज सुबह करीब 7 बजे पुलिस ने दोनों परिवहन निरीक्षकों को थाने से रिहा कर दिया। इस घटना के बाद अब पुलिस और परिवहन विभाग के बीच आपसी तकरार देखने को मिल रही है। परिवहन विभाग इस कार्रवाई को अवैध और बिना कारण बताए की गई कार्रवाई बता रहा है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना एक नियमित जांच का हिस्सा थी। मामला इतना बढ़ गया कि अब यह पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतपुर रेंज के आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उनके निर्देश पर भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांच के लिए आज धौलपुर जाएंगे। एडिशनल एसपी इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट आईजी भरतपुर को सौंपेंगे। वहीं इस घटना के बाद धौलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मुख्यालय भी इस पूरी कार्रवाई से नाराज नजर आ रहा है। अगर जांच में किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
इसके अलावा परिवहन मुख्यालय भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की ओर से भी इस मामले की जांच कराई जाएगी। जिसके लिए धौलपुर जांच के लिए टीम भेजी जाएगी।

Hindi News / Dholpur / Rajasthan : पुलिस व परिवहन विभाग आमने-सामने, परिवहन निरीक्षकों को जबरन उठा ले गई पुलिस, अब हो गया विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो