scriptधौलपुर में तारबंदी के दौरान बिजली करंट से तीन किसान झुलसे, एक की हालत नाजुक | Three farmers were burnt by electric current during fencing, | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर में तारबंदी के दौरान बिजली करंट से तीन किसान झुलसे, एक की हालत नाजुक

Dholpur News: धौलपुर में तारबंदी के दौरान बिजली करंट से किसान झुलस गए। एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

धौलपुरJan 05, 2025 / 03:29 pm

Suman Saurabh

Three farmers were burnt by electric current during fencing in Dholpur

Demo Photo

धौलपुर। बाड़ी ग्राम पंचायत कुदिन्ना के गांव भभूतिपुरा में फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी के दौरान बिजली करंट से किसान झुलस गए। झुलसे किसानों को बाड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां से एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ग्यारह केवी लाइन के संपर्क में आ गए

जानकारी के अनुसार उपखंड के डांग क्षेत्र में कूदिन्ना ग्राम पंचायत के भभूतिपुरा गांव में बिजली करंट से यह घटना हुई है। घटना में गांव के रामवीर पुत्र उत्तम गुर्जर, राजवीर पुत्र माखन गुर्जर और शंकरलाल पुत्र रामसिंह गुर्जर खेत पर तारबंदी के दौरान बिजली करंट से झुलस गए। तीनों किसान सरसों की फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए तारबंदी कर रहे थे। इस दौरान जब तारों को खंभे लगाकर बांध रहे थे तो अचानक से पास से गुजर रही ग्यारह केवी लाइन के संपर्क में आ गए।

आवारा जानवरों से किसान परेशान

ऐसे में घायल रामवीर, राजवीर और शंकरलाल को बाड़ी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। एक घायल राजवीर को गंभीर हालत के चलते धौलपुर रेफर किया है। घायलों के साथ अस्पताल आए बुजुर्ग ग्रामीण भीकम गुर्जर ने बताया कि उनके गांव के आसपास आवारा जानवरों का बहुत ज्यादा आतंक है। वे टोल के टोल खेतों में घुसकर फसल को खराब करते हैं। इसी को लेकर यह तीनों किसान अपने खेतों की तारबंदी कर रहे थे। इस दौरान बिजली करंट से दुर्घटना हुई है। जिनका उपचार चल रहा है।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर में तारबंदी के दौरान बिजली करंट से तीन किसान झुलसे, एक की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो