scriptधौलपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, दो महिला समेत 3 की मौत, सैकड़ों विद्युत पोल उखड़े | Three people died due to strong storm in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, दो महिला समेत 3 की मौत, सैकड़ों विद्युत पोल उखड़े

धौलपुर शहर समेत जिलेभर में बुधवार रात आई तेज आंधी ने हाहाकार मचा गया। कई स्थानों पर पेड़, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर गिर पड़े और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। साथ ही अंधड़ की चपेट में आने से दो महिला समेत तीन जनों की मौत हो गई।

धौलपुरMay 22, 2025 / 09:33 pm

Kamlesh Sharma

अस्पताल में भर्ती घायल: फोटो पत्रिका

धौलपुर। शहर समेत जिलेभर में बुधवार रात आई तेज आंधी ने हाहाकार मचा गया। कई स्थानों पर पेड़, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर गिर पड़े और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पेड़ और टिन-टप्पड़ गिरने से वाहन क्षतिग्र्रस्त हो गए। साथ ही अंधड़ की चपेट में आने से दो महिला समेत तीन जनों की मौत हो गई।
जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें टिनशेड गिरने से मचकुण्ड चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल कृष्णअवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें रात करीब 11.30 बजे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया। घायलों में एक आठ साल की बच्ची भी है, जिसका उपचार आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है।
जिले में बुधवार रात करीब 10.40 मिनट पर अचानक तेज आंधी आई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अंधड़ से मनियां थाना इलाके के बरैठा खुर्द गांव में पेड़ के टूटने से उसके नीचे सो रही महिला 36 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी थाना क्षेत्र के डंडोली गांव में कच्चे मकान के ऊपर रखे लकड़ी के टुकड़े के गिरने से नीचे सो रही महिला 60 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी सुंदर घायल हो गई। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, शहर में रुंध बेाली पुत्र हरी संधू टीन शेड की चपेट करने से नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, दो महिला समेत 3 की मौत, सैकड़ों विद्युत पोल उखड़े

ट्रेंडिंग वीडियो