scriptपरिवहन विभाग ने 115 प्रतिशत अधिक राजस्व किया अर्जित | Transport department earned 115 percent more revenue | Patrika News
धौलपुर

परिवहन विभाग ने 115 प्रतिशत अधिक राजस्व किया अर्जित

परिवहन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 115 फीसदी अधिक राजस्व अर्जित किया।

धौलपुरApr 03, 2025 / 07:05 pm

Naresh

परिवहन विभाग ने 115 प्रतिशत अधिक राजस्व किया अर्जित Transport department earned 115 percent more revenue
धौलपुर. परिवहन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 115 फीसदी अधिक राजस्व अर्जित किया। समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में विभाग ने 149 करोड़ राजस्व का अर्जन किया। साथ ही सख्त प्रवर्तन कार्यवाही कर इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 की तुलना में 14 करोड़ प्रशमन राशि के विरुद्ध 20 करोड़ प्रशमन राशि अर्जित की जो कि गत वर्ष से 138 प्रतिशत है।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि मार्च 2025 में बिना कर चुकाए वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की वजह से जिले में अब तक का सबसे अधिक कर 16 हजार 800 वाहनों से 50 करोड़ प्राप्त किया, जो कि गत वर्ष 14 हजार 800 वाहनों से 37 करोड़ था। जो कि गत वर्ष का 135 प्रतिशत है। साथ ही मार्च 2025 में कुल 59 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया जो कि गत वर्ष का 126 प्रतिशत है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स?क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले के नागरिकों में जागरूकता पैदा करने हेतु वर्ष पर्यंत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से निरंतर रूप से प्रसास किए गए जो कि आगे भी जारी रहेंगे।

Hindi News / Dholpur / परिवहन विभाग ने 115 प्रतिशत अधिक राजस्व किया अर्जित

ट्रेंडिंग वीडियो