हेड कांस्टेबल ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी ने टीम ने हेड कांस्टेबल को शहर में काली माता मंदिर पर से गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित को कलक्टे्रट कार्यालय पीछे स्थित चौकी पर ले गई। गौरतलब रहे कि एसीबी की कुछ दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। गत माह एसीबी टीम ने समाज कल्याण विभाग के दो कार्मिकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने बताया कि हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी ने मारपीट के एक मामले में परिवादी और उसके परिजनों को राहत देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने बाद में एसीबी शिकायत की। जिस पर एसीबी सीओ सुरेन्द्र सिंह ने प्रकरण का सत्यापन कराया, जिसमें मामला सही पाया गया।
आरोपित हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी की ड्यूटी राजाखेड़ा इलाके में माता मंदिर पर थी। वह मेले से बसेड़ी सरकारी कार्य से गया हुआ था, जहां से लौटने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अपने घर के पास काली माता मंदिर पर बुला लिया।
यहां पर उसने रिश्वत राशि 4 हजार रुपए ले लिया। इशारा मिलते ही एसीबी टीम मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथ धरदबोचा। आरोपित को एसीबी चौकी ले गई, जहां पर पूछताछ जारी है।