यह भी पढ़े –
मंत्री विजय शाह के विरोध प्रदर्शन में हादसा, कांग्रेस के 8 नेताओं पर दर्ज हुई एफआइआरम आवश्यक प्रक्रिया शुरू
राज्यमंत्री ने डिंडोरी के भौगोलिक महत्व को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को इस उन्नयन के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। नगर पालिका बनने से यहां के विकास को नई गति मिलने की प्रबल संभावना है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और अधोसंरचना प्राप्त होगी। इस कार्रवाई के शुरू होने से स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री के इस सकारात्मक और सक्रिय प्रयास की सराहना की है। उनका मानना है कि डिंडोरी को नगर पालिका का दर्जा मिलने से शहरी विकास योजनाओं का अधिक लाभमिल सकेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।
नगर पालिका के गठन के लिए जनसंया और आय संबंधी मापदंडों को पूरा करने के लिए आसपास की ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल करने की प्रक्रिया विचाराधीन है। इस दिशा में कार्रवाई का प्रारंभ होना बड़ी उपलब्धि है।