नौकरी दिलाने का झांसा देकर डिंडोरी ले गया और कार में ही दुष्कर्म किया
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी पंकज सिंह परिहार पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उसकी दोस्ती हुई जिसके बाद फोन पर बात होने लगी। आरोपी अधिकारी उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर डिंडोरी ले गया और कार में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद जबलपुर बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया। जान से मारने की धमकी भी दी। पंकजसिंह पर पहले भी छेड़खानी के मामले दर्ज
कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। रविवार को दोपहर में आरोपी पंकज सिंह परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह परिवार के साथ शहर छोड़कर भाग रहा था। उसकी कार भी जब्त कर ली है। खास बात यह है कि आरोपी पंकजसिंह पर पहले भी छेड़खानी के मामले दर्ज हो चुके हैं।