अतिक्रमण हटाने पिता को दिया नोटिस और पुत्र के मकान पर चला दिया बुलडोजर
मध्यप्रदेश के इस जिले में प्रशासन की बड़ी चूक आई सामनेडिंडौरी ञ्च पत्रिका. अमरपुर विकास खंड अंतर्गत निघौरी भानपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन की चूक सामने आई है। अतिक्रमण हटाने के लिए पिता को नोटिस दिया गया लेकिन पुत्र के मकान को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत समनापुर […]
मध्यप्रदेश के इस जिले में प्रशासन की बड़ी चूक आई सामने
डिंडौरी ञ्च पत्रिका. अमरपुर विकास खंड अंतर्गत निघौरी भानपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन की चूक सामने आई है। अतिक्रमण हटाने के लिए पिता को नोटिस दिया गया लेकिन पुत्र के मकान को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत समनापुर थाना में की है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से सोमवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। गौरतलब है कि विगत मंगलवार को ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामींणों ने जनसुनवाई में शिकायत की थी कि निघौरी में मोहन दास मोंगरे के शासकीय भूमि में कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार अमरपुर ने मोहनदास को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही अतिक्रमण करने संबंधि जवाब मांगा था। मोहनदास के जवाब देने के उपरांत 26 दिसंबर को मोहनदास मोंगरे के पुत्र सुरेश कुमार का निर्माणाधीन मकान को जेसीबी मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि पीडि़त सुरेश का कहना है कि जिस भूमि में मकान बना हुआ था उस भूमि का वर्ष 2020-21 में शासन द्वारा पट्टा दिया गया है। पीडित ने आरोप लगाया है कि मकान तोड़े जाने के पहले किसी प्रकार का सूचना या नोटिस प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया। पीडि़तने बताया कि वह अतिक्रमण हटाने के समय घर पर नहीं था, महिलाएं थी और पटवारी से निवेदन किया कि घर में पुरुष नहीं हैं। फोन पर बुलाने की बात भी कही लेकिन किसी ने नहीं सुना और मकान को तोड़ दिया। जबकि प्रशासन ने मोहन दास को नोटिस जारी किया था और पुत्र सुरेश का मकान तोड़ दिया।
Hindi News / Dindori / अतिक्रमण हटाने पिता को दिया नोटिस और पुत्र के मकान पर चला दिया बुलडोजर