scriptपानी के लिए ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर सडक़ पर लगाया जाम | Patrika News
डिंडोरी

पानी के लिए ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर सडक़ पर लगाया जाम

अधिकारियों के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शनडिंडौरी. मुख्यालय मेंहदवानी थाना मोहल्ला के पास पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने सडक़ पर खाली बर्तन रख चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन द्वारा मुख्यालय में लगभग 2 साल से काम चल रहा है लेकिन आज भी काम आधा अधूरा […]

डिंडोरीMay 17, 2025 / 06:42 pm

Prateek Kohre

अधिकारियों के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शन
डिंडौरी. मुख्यालय मेंहदवानी थाना मोहल्ला के पास पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने सडक़ पर खाली बर्तन रख चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन द्वारा मुख्यालय में लगभग 2 साल से काम चल रहा है लेकिन आज भी काम आधा अधूरा पड़ा है जिस कारण से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बीच सडक़ पर सडक़ को जाम करना पड़ा। मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों आश्वासन दिया कि दो दिवस के अंदर पानी मिलना चालू हो जाएगा जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया।

Hindi News / Dindori / पानी के लिए ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर सडक़ पर लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो