scriptभाई के हाथों से हो गई बहन की दर्दनाक मौत, जीजा ने दर्ज कराई साले के खिलाफ रिपोर्ट | Disputer In Wedding Led To Death Of Sister Killed By Brother By Hitting From Stick | Patrika News
डूंगरपुर

भाई के हाथों से हो गई बहन की दर्दनाक मौत, जीजा ने दर्ज कराई साले के खिलाफ रिपोर्ट

Brother Killed Sister: सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

डूंगरपुरMay 20, 2025 / 03:29 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime News: डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा गांव में विवाद के दौरान बीच-बचाव के दौरान भाई के हाथों ही लट्ठ बहन के सिर पर जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। वाकया भाई का गांव के कुछ युवकों से विवाद के दौरान हुआ।

संबंधित खबरें

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया हैं।

धम्बोला थाने के एसआई जवाहरलाल ने बताया कि लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवडा में शादी थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवडा गया था। इस दौरान नाचने की बात को लेकर साले प्रकाश रोत का गांव के कुछ लडकों से झगडा हो गया। झगडे के दौरान शारदा बीच -बचाव के लिए गई। इस दौरान प्रकाश एक लट्ठ से किसी युवक को मार रहा था, जिसके बीच में शारदा आ गई ओर लट्ठ उसके सिर पर जा लगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, अनाथ हुए 3 नाबालिग बच्चे

सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को डिटेन किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Dungarpur / भाई के हाथों से हो गई बहन की दर्दनाक मौत, जीजा ने दर्ज कराई साले के खिलाफ रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो