सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया हैं। धम्बोला थाने के एसआई जवाहरलाल ने बताया कि लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवडा में शादी थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवडा गया था। इस दौरान नाचने की बात को लेकर साले प्रकाश रोत का गांव के कुछ लडकों से झगडा हो गया। झगडे के दौरान शारदा बीच -बचाव के लिए गई। इस दौरान प्रकाश एक लट्ठ से किसी युवक को मार रहा था, जिसके बीच में शारदा आ गई ओर लट्ठ उसके सिर पर जा लगा।
सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को डिटेन किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।