बताया जा रहा है कि
मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी खूंखार नक्सली बसव राजू भी मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं नक्सली कमांडर रुपेश और कई अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की खबर है। बता दें कि नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
बड़े कैडर की मौजूदगी की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर क्षेत्र में नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू मौजूद हैं। इसके बाद चार जिलों यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभड़े में 27 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है।
26 से अधिक नक्सली के मारे जाने खबर : गृहमंत्री विजय शर्मा
नक्सली के मारे जाने खबर पर अरुण साव का बयान
लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र अबूझमाड़
छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र, लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस मुठभेड़ को सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इलाके में शांति बहाल करना है।