script‘मम्मी-पापा मिस यू, परिवार की इज्जत खराब हो गई’ गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम, रोते रह गए घरवाले | Minor girl got pregnant to love affair committed suicide, suicide note found | Patrika News
डूंगरपुर

‘मम्मी-पापा मिस यू, परिवार की इज्जत खराब हो गई’ गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम, रोते रह गए घरवाले

नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह किसी लड़के से प्रेम करती थी और गर्भवती हो गई। इससे परिवार की इज्जत खराब हो गई। मम्मी-पापा आई मिस यू।

डूंगरपुरFeb 28, 2025 / 01:27 pm

Anil Prajapat

police jeep
डूंगरपुर। धंबोला थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर कमरे में एक नाबालिग फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मृतका के हाथों में एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें नाबालिग ने प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती होने एवं इससे परिवार की इज्जत खराब होने का उल्लेख किया है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आत्म हत्या के पीछे यहीं कारण रहा होगा। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के अनुसार धंबोला थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार सुबह सूचना मिली की एक नाबालिग घर के अंदर फंदे से लटकी हुई।
सूचना पर थानाधिकारी रिजवान खान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। यहां शव को उतरवाकर जिला मुर्दाघर लेकर आए। पुलिस को शव के हाथों में एक सुसाइड नोट मिला। जिसके बाद मृतका के पिता की रिपोर्ट पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

नाश्ता करने पहुंचा होटल, लेकिन अचानक दूसरी कार को देखते ही उड़ गए होश, जानें पूरा माजरा

यह लिखा था सुसाइड नोट में

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि वह किसी लड़के से प्रेम करती थी और गर्भवती हो गई। इससे परिवार की इज्जत खराब हो गई। मम्मी-पापा आई मिस यू। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है एवं विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी हैं। विस्तृत जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Hindi News / Dungarpur / ‘मम्मी-पापा मिस यू, परिवार की इज्जत खराब हो गई’ गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम, रोते रह गए घरवाले

ट्रेंडिंग वीडियो