scriptDungarpur: क्या बीत रही होगी पिता पर… वो बेटी को दुल्हन बनते देखना चाहते थे और लाड़ली दे गई जीवन भर का दर्द, धरा रह गया लाल जोड़ा | rajasthan-dungarpur-news-father-was-preparing-for-marriage-and-daughter-cut-the-vein-of-her-hand | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur: क्या बीत रही होगी पिता पर… वो बेटी को दुल्हन बनते देखना चाहते थे और लाड़ली दे गई जीवन भर का दर्द, धरा रह गया लाल जोड़ा

Dungarpur: गांव में रहने वाले युवक से शादी तय हो चुकी थी और परिवार तैयारी में जुटा हुआ था।

डूंगरपुरMar 21, 2025 / 11:43 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Crime News: खबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले से है। पिता अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन बेटी के मन में कुछ और ही विचार चल रहे थे। पहले तो उसने सगाई तोड़ी और उसके कुछ घंटे के बाद ही हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी। एक साथ दो झटकों ने पूरे परिवार को मातम में ला दिया है। मामला रामसागड़ा थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि रामपुरा मेवाड़ा गांव निवासी रामालाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले बेटी की सगाई की थी। गांव के नजदीक ही दूसरे गांव में रहने वाले युवक से शादी तय हो चुकी थी और परिवार तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन बेटी कल्पना कुछ और ही चाहती थी। उसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वह शादी नहीं करना चाहती थी। रामालाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार दोपहर बाजार गया था। देर शाम उसे वापस लौटना था। घर के नजदीक तक आ गया था कि तभी बेटे भावेश का फोन आया। उसने बताया कि बहन ने हाथ की नस काट ली। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
रामालाल ने बताया कि बेटी ने सगाई पहले ही तोड़ दी थी। हम उससे पूछताछ कर रहे थे किस इसके पीछे क्या कारण था, लेकिन किसे पता था कि वह अपनी जान दे देगी। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur: क्या बीत रही होगी पिता पर… वो बेटी को दुल्हन बनते देखना चाहते थे और लाड़ली दे गई जीवन भर का दर्द, धरा रह गया लाल जोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो