scriptरीट परीक्षा : ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाई, समाज ने की कार्मिकों को निलंबित करने की मांग | REET exam: Brahmin candidates' sacred thread removed | Patrika News
डूंगरपुर

रीट परीक्षा : ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाई, समाज ने की कार्मिकों को निलंबित करने की मांग

REET Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के दूसरे दिन की सुबह की पारी में जिले के पुनाली स्थित एक निजी महाविद्यालय में ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है।

डूंगरपुरFeb 28, 2025 / 05:34 pm

Kamlesh Sharma

reet exam 2025
डूंगरपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के दूसरे दिन की सुबह की पारी में जिले के पुनाली स्थित एक निजी महाविद्यालय में ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है। इसके बाद ब्राह्मण संगठनों में खासा रोष व्याप्त हो गया है तथा उन्होंने जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए दोषी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। इधर, इस पूरे मामले को लेकर कलक्टर ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है।

गेट पर निकलवाई जनेऊ

रीट परीक्षा के दूसरे दिन सुबह आठ बजे के करीब पुनाली स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज के बाहर अभ्यर्थी एकत्रित हुए थे। यहां महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों की कतार लगवाते हुए जांच करनी शुरू की। इस दौरान कतार में शामिल ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतार लेने के निर्देश दिए। इस पर अभ्यर्थियों ने जनेऊ नहीं निकालने तथा सुरक्षा संबंधित समस्त जांचों को लेकर मिन्नते भी की।
पर, उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। गौरतलब है कि यहां समस्त स्टॉफ जिला प्रशासन की ओर से सरकारी कार्मिकों को नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें

रीट परीक्षा पेपर के दौरान हुई प्रसव पीड़ा, बच्ची को दिया जन्म

Hindi News / Dungarpur / रीट परीक्षा : ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाई, समाज ने की कार्मिकों को निलंबित करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो