AIIMS CRE 2025: इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से जिन प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, उनमें टेक्नीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, लाइफ गार्ड, वोकेशन काउंसलर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, ड्राइवर, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II, जूनियर वार्डन, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, वर्कशॉप टेक्नीशियन ग्रेड II, कोडिंग क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, रेस्पिरेटरी लैब असिस्टेंट, और फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) आदि पद शामिल है।
AIIMS CRE Recruitment Notification 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 12 जुलाई 2025आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
आवेदन स्वीकार/अस्वीकृति की जानकारी: 7 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि: 25 से 26 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड और स्किल टेस्ट की तिथि: बाद में सूचित की जाएगी
AIIMS CRE Application Fees: इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 3000 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रूपये देने होंगे। वहीं दिव्यांगजन को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
AIIMS CRE Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच कर लें।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।