Agniveer Army Bharti 2025: आवेदन के लिए जरुरी योग्यता
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता को दो केटेगरी में बांटा गया है। साइंस स्ट्रीम और नॉन साइंस स्ट्रीम विज्ञान वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आयु सीमा
आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अनुसार, केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो। आवेदन और भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।Agniveer Vayu Recruitment: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार ही फाइनल सिलेक्शन पा सकेंगे। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वॉट्स भी करने होंगे।