Jobs In UP: 142 तृतीय श्रेणी के पदों को भी भरा जाएगा
शैक्षिक पदों के अलावा, 142 तृतीय श्रेणी के पदों का भी गठन किया गया है, जिन्हें राज्य सरकार प्रमोशन के माध्यम से भरेगी। प्रत्येक कॉलेज में दो-दो तृतीय श्रेणी के कर्मचारी रखे जाएंगे। इनमें वरिष्ठ सहायक और जूनियर सहायक को प्रमोशन का लाभ मिलेगा, यदि उन्होंने क्रमशः पांच वर्षों की सेवा पूरी की हो।इसके अतिरिक्त, हर कॉलेज में 10-10 चौथे श्रेणी के कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाएगा। इस प्रकार, 71 कॉलेजों में कुल 710 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है। इनमें प्रयोगशाला सहायक, कार्यालय सहायक, चौकीदार, सफाईकर्मी, पुस्तकालय सहायक आदि शामिल होंगे।
Assistant Professor Vacancy: प्रमुख सचिव ने पदों के भरने का आदेश जारी
प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल ने पदों के भरने का आदेश जारी कर दिया है। चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से होगी। इन कॉलेजों में जल्द ही बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे ग्रेजुएशन कोर्सों की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।