हरियाणा की रहने वाली है Jyoti Malhotra
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर छाने से पहले Jyoti Malhotra क्या करती थी या ज्योति ने कहां से क्या पढ़ाई की है? दरअसल, ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। गिरफ्तारी के बाद यह भी सामने आया है कि ज्योति का बचपन आर्थिक संघर्षों में बीता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसका परिवार हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में 55 गज के छोटे से मकान में रहता है, वह परिवार की इकलौती संतान है। बताया जाता है कि ज्योति के घर की आर्थिक हालत बहुत ठीक नहीं थी। अभी भी मध्यम परिवार की ही तरह उसके घर में लोग रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तोआर्थिक तंगी से परेशान होकर ज्योति ने बेहतर जीवन की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा लिया था।
Jyoti Malhotra Education: कितनी पढ़ी-लिखी है ज्योति?
मीडिया एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक Jyoti Malhotra की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई हिसार के ही विवेकानंद हाई स्कूल से हुई है। उसके बाद ज्योति ने हिसार के ही फतेह चांद कॉलेज से ग्रेजुएशन(BA) की डिग्री हासिल की। जिसके बाद मास्टर के लिए वो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंच गई। जहां से उसने M.com की डिग्री हासिल की। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ही ज्योति की स्कूल टीचर ने बताया कि ज्योति स्कूल में दिमाग से बहुत तेज थी साथ ही पढ़ाई में भी होशियार थी। टीचर ने बताया कि ज्योति बागवती तेवर भी रखती थी। क्लास में किसी स्टूडेंट से हुई किसी तरह की बात को आसानी ने नहीं जाने देती थी बल्कि अपनी बात को डंके की चोट पर रखती थी।

Jyoti Malhotra Youtuber: यूट्यूब से पहले दिल्ली में करती थी नौकरी
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्योति ने दिल्ली का रुख कर लिया, जहां वो एक कपड़े एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी में सीनियर मर्चेंडाइज़र के तौर पर काम करने लगी। कोरोना में नौकरी चले जाने के बाद ज्योति ने यूट्यूब पर काम करना शुरू किया। सोशल मीडिया पर कुछ सालों के काम के बाद ज्योति की अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई। जिसके बाद वो देश-विदेश अपने यूट्यूब चैनल के लिए जाने लगी।