scriptBihar Home Guard Last Date 2025: बिहार होमगार्ड की अंतिम तारीख आज, आवेदन की स्क्रूटनी होगी शुरू | Bihar Home Guard Last Date 2025 know Bihar Home Guard Online application last date in hindi | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Last Date 2025: बिहार होमगार्ड की अंतिम तारीख आज, आवेदन की स्क्रूटनी होगी शुरू

Bihar Home Guard Last Date 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 की अंतिम तारीख 16 अप्रेल है। इसके बा Bihar Home Guard के लिए ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी शुरू होगी।

पटनाApr 16, 2025 / 03:25 pm

Ravi Gupta

Bihar Home Guard Last Date 2025, Bihar Home Guard Online apply 2025, Bihar Home Guard Last Date 2025 In Hindi

Bihar Home Guard Last Date 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती की अंतिम तारीख जानिए (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar Home Guard Last Date 2025: बिहार में युवाओं के रोजगार के लिए होमगार्ड में भर्ती निकली। होमगार्ड भर्ती की आज अंतिम तारीख है। 16 अप्रेल के बाद इसके लिए आवेदन नहीं हो पाएंगे। हां, अगर इसकी तिथि आगे बढ़ती है तो आपको लाभ मिल सकता है। लेकिन, फिलहाल ऐसी कोई संभावना दिख नहीं रही है। बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 (Bihar Home Guard Bharti 2025) के लिए आवेदन 27 मार्च से भरे जा रहे हैं। इसके बाद आवेदन लेने बंद होंगे और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड में 15 हजार पदों पर भर्ती

बिहार होमगार्ड की भर्ती 15 हजार पदों पर निकाली गई है। इसे बड़ी भर्ती बता रहे हैं। इसके लिए मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके लिए हजारों की संख्या में युवा आवेदन करेंगे।

Bihar Home Guard 2025 Last Date: बिहार होमगार्ड भर्ती की अंतिम तारीख

बिहार होमगार्ड भर्ती की अंतिम तारीख (Bihar Home Guard Last Date 2025) 16 अप्रेल है। इस तारीख तक ही आप आवेदन कर सकते हैं। 16 अप्रेल के बाद आवेदन की स्क्रूटनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

बिहार होमगार्ड के लिए युवा कर रहे जमकर तैयारी

बिहार होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट में अव्वल आना जरूरी है। इसी आधार पर अंक मिलते हैं और फिर आपका चयन होता है। यही कारण है बिहार के स्टेडियम, खाली मैदान या सड़कों पर युवा सुबह में दौड़ लगाते दिख रहे हैं। साथ ही लांग- जंप, हाई जंप, गोला फेंक आदि भी करते नजर आ रहे हैं।
इससे संबंधित जानकारी के लिए पढ़िए ये पूरा आर्टिकल- Bihar Home Guard Recruitment 2025: जानें फिजिकल परीक्षा में लॉन्ग जंप और गोला फेंक में किस आधार पर कितना नंबर मिलेगा

साथ ही बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर कई लेख आपको यहां पर मिल जाएंगे। आप इसके लिए पत्रिका के एजुकेशन सेक्शन (Education News) में जाकर इससे जुड़ी खास जानकारी पर लेख पढ़ सकते हैं।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Last Date 2025: बिहार होमगार्ड की अंतिम तारीख आज, आवेदन की स्क्रूटनी होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो