scriptBihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल में टाइगर जंप होगा या नहीं? जानें लेटेस्ट अपडेट | Bihar Home Guard Vacancy 2025 tiger jump in Bihar Home Guard Physical Bihar Home Guard Recruitment | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल में टाइगर जंप होगा या नहीं? जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar HomeGuard Bharti: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में एक बात को लेकर अभ्यर्थियों के बीच संशय बना हुआ है कि क्या फिजिकल टेस्ट में टाइगर जंप होगा या नहीं? फिजिकल में टाइगर जंप एक जरुरी स्टेप होता है।

पटनाApr 28, 2025 / 12:55 pm

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार में होमगार्ड भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (PET/PST) 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। फिलहाल राज्य के 5 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं। अभी भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। बाकी जिलों के लिए भी फिजिकल परीक्षा की तारीख और प्रवेश पत्र समय पर अपलोड किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- NCERT की किताबों से हटाया गया मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े संदर्भ, महाकुंभ को किया गया शामिल

Bihar Home Guard Physical Tiger Jump: टाइगर जंप होगा या नहीं?


बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में एक बात को लेकर अभ्यर्थियों के बीच संशय बना हुआ है कि क्या फिजिकल टेस्ट में टाइगर जंप होगा या नहीं? फिजिकल में टाइगर जंप एक जरुरी स्टेप होता है। जिसमें उम्मीदवार एक निश्चित हाइट की कूद लगाते हैं। जिसके आधार पर भी नंबर तय किये जाते हैं। टाइगर जंप लगभग सभी तरह की परीक्षा की फिजिकल टेस्ट में करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट में टाइगर जंप करवाया जाएगा। जिसके अनुसार फिजिकल टेस्ट सेंटर पर भी तैयारियां की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

Bihar Home Guard Vacancy 2025: क्या होता है टाइगर जंप?


टाइगर जंप किसी भी परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में एक स्टेप होता है। जिसमें उम्मीदवारों को पास करना होता है। इमसें उम्मीदवारों को एक तय ऊंचाई को फांदकर दूसरे तरफ कूदना होता है। ऐसा नहीं करने वाले उम्मीदवार फेल माने जाते हैं। इस स्टेप के लिए कुछ नंबर तय किये जाते हैं।

Bihar Homeguard Physical: टेस्ट के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स


फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स ले जाने होंगे। बिना इन डाक्यूमेंट्स के टेस्ट में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। इसलिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को अपने साथ ले जाना जरुरी होगा।
-एडमिट कार्ड
-पहचान पत्र(वोटर आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
-एप्लीकेशन फॉर्म
-EWS/Category Certificate(यदि लागू हो)
-10th/12th Marksheet

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल में टाइगर जंप होगा या नहीं? जानें लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो