scriptBPSSC Range Officer Salary: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 24 पदों पर होगी भर्ती, जानें चयनित उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी | BPSSC Range Officer Salary Recruitment will be done on 24 posts of Forest Range Officer Forest Range Officer Vacancy | Patrika News
शिक्षा

BPSSC Range Officer Salary: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 24 पदों पर होगी भर्ती, जानें चयनित उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी

Forest Range Officer: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विषय में पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र…

पटनाMay 03, 2025 / 06:29 pm

Anurag Animesh

Forest Range Officer

Forest Range Officer

BPSSC Forest Range Officer: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। आयोग ने ‘वन क्षेत्र पदाधिकारी’ यानी “Forest Range Officer” के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Dress Code: नीट परीक्षा कल, जान लें ड्रेस कोड, जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

BPSSC Range Officer Recruitment: जान लें योग्यता


इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विषय में पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जीवविज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Admit Card 2025: 11 सेंटरों के बाद अब इन 2 जिलों के लिए भी जारी हुआ एडमिट कार्ड, देखें फिजिकल टेस्ट शेड्यूल

BPSSC Range Officer Salary: कितनी मिलेगी सैलरी


Forest Range Officer के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 6 के अनुसार 35400 से 112400 रूपये वेतन मिलेंगे। जिसे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। कुल 24 उम्मीदवारों का चयन इस पद के लिए किया जाएगा।

BPSSC Forest Range Officer Vacancy: कैटेगरी वाइज सीटें

अनारक्षित- 02
अनुसूचित जाति- 10
अनुसूचित जनजाति- 01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 03
पिछड़ा वर्ग- 07
पिछड़ा वर्ग की महिला- 00
आर्थिक रूप से कमजोर- 01

BPSSC Forest Range Officer: जान लें अन्य जरुरी नियम

महिलाओं (सभी वर्गों) और पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों व थर्ड जेंडर के लिए 21 से 40 वर्ष है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News / Education News / BPSSC Range Officer Salary: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 24 पदों पर होगी भर्ती, जानें चयनित उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो