3 घंटे की होगी साइंस की परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 10वीं की विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। साइंस पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से मिलाकर कुल 39 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा और परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।
कैसे लाएं ज्यादा मार्क्स? (CBSE Exam Tips In Hindi)
साइंस विषय की परीक्षा में छात्रों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्क्लिस देखी जाएगी। इस पेपर में ऑबजेक्टिव, शॉर्ट आंसर क्वेश्चन और लॉन्ग आंसर क्वेश्चन रहेंगे। शॉर्ट आंसर क्वेश्चन 2 अंक के होंगे और परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने के लिए ये शॉर्ट आंसर बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक्सपर्ट की मानें तो अंत के इस 15 दिन ज्यादा से ज्यादा प्रश्न बनाएं। पिछले साल के प्रश्नों को सॉल्व करने से छात्रों के कॉन्सेप्ट क्लियर होंगे और उनकी तैयारी अच्छी होगी। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि डिजिटल उपकरण का इस्तेमाल करके और ग्रुप डिस्कशन में शामिल होने से भी तैयारी में मदद मिल सकती है।
साइंस पेपर के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
चित्र बनाएं और उन्हें लेबल करें
साइंस विषय के लिए चित्र (Diagrams) बेहद जरूरी है। फिजिक्स और बायोलॉजी में विशेषकर शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन में डाइग्राम बनाएं। इससे आपका आंसर कंप्लीट लगेगा। स्पष्ट, नामांकित चित्र बनाने का अभ्यास करें और जहां भी प्रासंगिक हो उन्हें अपने उत्तरों में शामिल करें।
मार्किंग स्कीम को समझें
परीक्षा देने से पहले अपने शिक्षकों की मदद से मार्किंग स्कीम को अच्छे से समझ लें। शॉर्ट आंसर क्वेश्चन के लिए संक्षिप्त लेकिन व्यापक उत्तर की आवश्यकता होती है। किसी छात्र ने प्रश्न को कैसे एक्सप्लेन किया है, उदाहरण क्या दिया आदि बातों पर भी तय होता है कि कितने प्रश्न दिए जाएंगे।
बुलेट प्वॉइंट्स में उत्तर दें
शॉर्ट आंसर क्वेश्चन में बुलेट प्वॉइंट्स बनाकर आंसर दें। इससे आप मूल बातों को आसानी से सामने रख पाएंगे, जिससे आपका उत्तर अधिक सटीक हो जाएगा और शिक्षकों को भी कॉपी चेक करने में आसानी होगी।
रियल दुनिया के उदाहरण दें
साइंस के विषय में ज्यादा मार्क्स लाना है तो आप उदाहरण की मदद ले सकते हैं। कोशिश करें आप रियल लाइफ उदाहरण पेश करें। इससे आप सटीक और स्पष्ट उत्तर तैयार कर पाएंगे।