ऑप्शनल प्रश्न हटाए गए
सीयूईटी यूजी परीक्षा में इस बार वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी के लिए सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पहले 60 में से 10 प्रश्न ऑप्शनल थे। लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। वहीं अवधि की बात करें तो परीक्षा 60 मिनट की होगी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स देखें ड्रेस कोड
पुरुषों के लिए ड्रेस कोड लड़के आधी बाजू की शर्ट या फिर टीशर्ट पहनकर आएंगे। पैंट सिंपल पहनकर आएं। पैंट में जेब हो सकती है। लेकिन कई चेन वाले और बड़े बड़े बटनों वाले कपड़े न पहनें। जींस में मैटेलिक बटन होते हैं, ऐसे में इसे पहननें से बचें। कपड़े हल्के रंग के हों। लड़के जूते न पहनें।
महिलाओं के लिए ड्रेस कोड महिलाएं भी आधी बाजू की शर्ट और टी शर्ट पहनकर आएं। जींस पहननें से बचें और जूते न पहनें। इसी के साथ महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आएं। पुरुष या महिला अगर पारंपरिक पोशाक में आ रहे हैं तो उन्हें रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट करना होगा। आभूषण पहनकर न आएं।
एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक फोटो युक्त वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक)जरूर ले जाएं। बिना इन डॉक्यूमेंट्स के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें दिन में दो विषय की परीक्षा देनी है, वे अपने साथ दो फोटो रखें।
समय पर पहुंचें
परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पहुंचें ताकि चेकिंग आदि में परेशानी न हो।
इन चीजों को लेकर जरूर आएं
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ लाएं। एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। कैंडिडेट्स अपने साथ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ला सकते हैं।
इन चीजों पर है प्रतिबंध
किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आईटम, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, घड़ी आदि लाने की अनुमति नहीं है। कोई खानेकी चीज भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।