scriptBIS Vacancy 2025: बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, भारतीय मानक ब्यूरो में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स | BIS Vacancy 2025 get job without examination in Bureau of Indian Standards | Patrika News
शिक्षा

BIS Vacancy 2025: बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, भारतीय मानक ब्यूरो में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

BIS: भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं आयु की गणना 23 मई 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग…

भारतMay 14, 2025 / 12:39 pm

Anurag Animesh

BIS Vacancy 2025

Indian Standards Bureau

BIS Recruitment 2025: अगर आप बिना परीक्षा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। BIS ने विभिन्न टेक्निकल विषयों में “साइंटिस्ट-B” के कुल 20 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार BIS की आधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in पर 23 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित योग्यता को अगर आप पूरा करते हैं तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- JAG डिपार्टमेंट में महिला और पुरुष अधिकारियों की अलग-अलग भर्ती पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

इन पदों पर होगी भर्ती

विषयपदों की संख्या
केमिस्ट्री2
सिविल इंजीनियरिंग8
कंप्यूटर इंजीनियरिंग4
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग2
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन2
एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग2
कुल20

BIS Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो संबंधित ट्रेड/ब्रांच में बीई/बीटेक या नेचुरल साइंस (विशेष रूप से केमिस्ट्री) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। साथ ही SC/ST उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50% निर्धारित है। GATE 2023, 2024 या 2025 में से किसी एक वर्ष का वैलिड स्कोर कार्ड अनिवार्य है।

BIS Recruitment 2025: जान लें अन्य जरुरी नियम


भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं आयु की गणना 23 मई 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग GATE स्कोर के आधार पर होगी। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। अंतिम मेरिट में GATE स्कोर का वेटेज 85% और इंटरव्यू का 15% रहेगा। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 के अनुसार प्रारंभिक वेतन 1,14,945 रूपये प्रतिमाह मिलेगा।

Indian Standards Bureau: इतना लगेगा आवेदन शुल्क


इसमें आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन निशुल्क रखा गया है। नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को पूरे भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। प्रारंभ में नियुक्ति 2 वर्ष की प्रोबेशन अवधि पर होगी।

Hindi News / Education News / BIS Vacancy 2025: बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, भारतीय मानक ब्यूरो में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो