ITBP Recruitment: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 51 पदों को भरा जाएगा। जिसमें हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 7 पद और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 44 पद शामिल हैं। ITBP Recruitment
ITBP Recruitment 2024: ये होनी चाहिए योग्यता
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट और किसी प्रतिष्ठित वर्कशॉप में 3 साल का अनुभव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त फर्म में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
ITBP Recruitment 2024: ये होनी चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पद के लिए 25,500 से 81,100 (पे लेवल-04, 7वें सीपीसी के अनुसार) सैलरी दी जाएगी। वहीं कांस्टेबल(मोटर मैकेनिक) पद के लिए 21,700 से 69,100 (पे लेवल-03, 7वें सीपीसी के अनुसार) सैलरी दी जाएगी।
ITBP: ये होगा चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट सूची, डिटेल मेडिकल परीक्षा (DME), रिव्यू मेडिकल परीक्षा (RME) के आधार पर की जाएगी।