scriptJEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक | JEE Main 2025 students will have to get this much rank to get Computer Science branch in NIT | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

NIT College: NIT से बीटेक सीएसई करने वाले छात्रों को भी बेहतरीन पैकेज मिलते हैं। अगस्त 2024 में, एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था।

भारतFeb 19, 2025 / 01:14 pm

Anurag Animesh

JEE Main 2025

JEE Main 2025

JEE Main: जेईई मेन परीक्षा पास करने के बाद अधिकांश छात्र प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में एडमिशन पाने की इच्छा रखते हैं। इस कोर्स की लोकप्रियता का मुख्य कारण इसमें उपलब्ध बेहतरीन करियर अवसर और आकर्षक वेतन पैकेज हैं। यही वजह है कि JEE Advanced के शीर्ष रैंकर्स आमतौर पर IIT Bombay या अन्य प्रमुख आईआईटी में बीटेक सीएसई में एडमिशन लेना चाहते हैं। यदि IIT में प्रवेश संभव नहीं होता, तो छात्र एनआईटी में दाखिले के लिए प्रयास करते हैं, जहां जेईई मेन स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है।
यह खबर पढ़ें:- IQ Test: भारत का इकलौता शहर, जिसे उल्टा करने पर भी नहीं बदलता उसका नाम

JEE Main 2025: NIT कॉलेजों से भी मिलता है करोड़ों का पैकेज


NIT से बीटेक सीएसई करने वाले छात्रों को भी बेहतरीन पैकेज मिलते हैं। अगस्त 2024 में, एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था, जो दर्शाता है कि एनआईटी में भी बढ़िया प्लेसमेंट छात्रों को मिलता है। एनआईटी में बीटेक सीएसई की कटऑफ हर साल बदलती रहती है और यह संस्थान में सीटों की उपलब्धता और आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या पर निर्भर करती है। कुछ शीर्ष एनआईटी जैसे तिरुचिरापल्ली (त्रिची), सुरथकल, और वारंगल में सीएसई की कटऑफ काफी ऊंची रहती है। एनआईटी सुरथकल, कर्नाटक में जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक 14 तक के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश खुला था, जबकि ओपन स्टेट कैटेगरी में क्लोजिंग रैंक 1615 रही। वहीं एनआईटी तिरुचिरापल्ली में यहां बीटेक सीएसई की पिछली वर्ष की क्लोजिंग रैंक 1224 रही। एनआईटी वारंगल में JOSA काउंसलिंग के 5वें राउंड में होम स्टेट कैटेगरी के तहत 2804 रैंक तक के छात्रों को एडमिशन दिया गया।

JEE Main: कुछ NIT CSE की कटऑफ (पिछले वर्ष के 5वें राउंड केआधार पर)

एनआईटीहोम स्टेट कोटाअदर स्टेट कोटा
एनआईटी मणिपुर1561630611
एनआईटी अरुणाचल प्रदेश2204628514
एनआईटी सिक्किम2324528284
एनआईटी हमीरपुर1287128278
एनआईटी गोवा770527417
एनआईटी सिलचर649226892
एनआईटी श्रीनगर1275121839
एनआईटी रायपुर1119421328
एनआईटी अगरतला812120298
एनआईटी मेघालय1465620039
एनआईटी आंध्र प्रदेश1030918548
एनआईटी पुडुचेरी631818515
एनआईटी पटना877618320
एनआईटी उत्तराखंड1459818039
रैंक और कटऑफ से जुड़ी अन्य जानकारियां JOSA की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Hindi News / Education News / JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो