BSEB Super 50 योजना की शुरुआत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2023 में “BSEB Super 50” इस कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। इस साल यह पहला बैच है। इस योजना के पहले बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये छात्र यश राज (99.20), सनी कुमार (99.18), आशीष कुमार (99.10) और सचिन कुमार (99) हैं। अन्य उच्च स्कोर करने वाले छात्रों में गौतम कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, साहिल कुलार मेहता और अभिराग कुमार शामिल हैं।
BSEB Super 50 Registration: दूसरे बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया हुआ शुरू
इस योजना के तहत नए बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यह सुविधा कक्षा 10 और 11 के छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक चलेंगी। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 12.92 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।