scriptBSEB Super 50: बीएसईबी सुपर 50 के सभी छात्र JEE Main 2025 में हुए पास, फिर से शुरू हुआ जेईई,नीट मुफ्त कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन | BSEB Super 50 All the students of BSEB Super 50 passed in JEE Main 2025 registration for JEE, NEET free coaching started again | Patrika News
शिक्षा

BSEB Super 50: बीएसईबी सुपर 50 के सभी छात्र JEE Main 2025 में हुए पास, फिर से शुरू हुआ जेईई,नीट मुफ्त कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2023 में “BSEB Super 50” इस कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। इस साल यह पहला बैच है। इस योजना के पहले बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

भारतFeb 21, 2025 / 02:50 pm

Anurag Animesh

BSEB Super 50

BSEB Super 50

BSEB Super 50 जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि ‘BSEB Super 50’ के सभी छात्रों ने जेईई मेन 2025 क्वालीफाई कर लिया है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये सभी विद्यार्थी बिहार बोर्ड द्वारा संचालित मुफ्त कोचिंग योजना के लाभार्थी थे। आपको बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) वर्ष में दो बार – जनवरी और अप्रैल में होती है। जेईई मेन पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस में शामिल हो सकते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें देशभर के 23 IIT में एडमिशन का मौका मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें:- REET Admit Card 2025: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

BSEB Super 50 योजना की शुरुआत


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2023 में “BSEB Super 50” इस कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। इस साल यह पहला बैच है। इस योजना के पहले बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये छात्र यश राज (99.20), सनी कुमार (99.18), आशीष कुमार (99.10) और सचिन कुमार (99) हैं। अन्य उच्च स्कोर करने वाले छात्रों में गौतम कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, साहिल कुलार मेहता और अभिराग कुमार शामिल हैं।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

BSEB Super 50 Registration: दूसरे बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया हुआ शुरू


इस योजना के तहत नए बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यह सुविधा कक्षा 10 और 11 के छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक चलेंगी। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 12.92 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Hindi News / Education News / BSEB Super 50: बीएसईबी सुपर 50 के सभी छात्र JEE Main 2025 में हुए पास, फिर से शुरू हुआ जेईई,नीट मुफ्त कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो