जेईई एडवांस देने वाले छात्रों के पास अब एक महीने से भी कम का समय है। इतने कम समय में जेईई परीक्षा की तैयारी करना चुनौती से भरा है। जेईई मेन परीक्षा की तुलना में जेईई एडवांस परीक्षा का स्तर भी काफी कठिन होता है। इसमें सफल होने के लिए कॉन्सेप्ट्स की समझ, क्रिटिकल थिंकिंग और टाइम मैनेजमेंट जैसे कारक बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं कि जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
कैसे करें जेईई एडवांस की तैयारी (JEE Advanced Exam Tips)
सिलेबस अच्छे से देखें
JEE Advanced 2025 परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक करें। तीनों विषय फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स का अलग अलग सिलेबस देखें। हाई वेटेज वाले टॉपिक को अलग से नोट कर लें और उन पर फोकस करें।
टाइम मैनेजमेंट है जरूरी
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। अपना शेड्यूल इस तरह बनाएं कि हर दिन 10-12 घंटे की पढ़ाई कर सकें। सुबह के 4 घंटे को नए नए कॉन्सेप्ट्स या कमजोर टॉपिक्स पढ़ने के लिए रखें। वहीं दोपहर के समय को प्रॉब्लम सॉल्विंग और सैंपल पेपर बनाने के लिए रखें और शाम के समय रिवीजन और गलतियों का एनालिसिस करें।
आखिरी 4-5 दिनों में क्या करें
आखिरी के 4-5 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि, इस समय नए टॉपिक्स को पढ़ने से कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसके बदले पहले के बनाए नोट्स को पढ़ें, रिवीजन करें और ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी करें जैसे कि एडमिट कार्ड और अन्य स्टेनशनरी आईटम पहले से तैयार रखें।
किताब और नोट्स
जेईई एडवांस की तैयारी के लिए NCERT की किताबों को खूब पढ़ें। इसके अलावा फिजिक्स विषय में HC Verma और DC Pandey जैसे साइड बुक्स की मदद ले सकते हैं। वहीं केमिस्ट्री के लिए MS Chauhan, JD Lee, N Awasthi जैसे किताबों की मदद लें जबकि मैथ्स के लिए Arihant बेस्ट है।