NEET Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान: 21 से 28 जुलाई 2025चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 22 से 28 जुलाई 2025
सीट आवंटन प्रक्रिया: 29 से 30 जुलाई 2025
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 31 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग और कॉलेज जॉइनिंग: 1 से 6 अगस्त 2025
NEET Counselling 2025 Documents: जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्रनीट यूजी स्कोरकार्ड
पहचान पत्र (ID प्रूफ)
पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति, आय, दिव्यांग और डोमिसाइल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
स्कैन किया गया हस्ताक्षर
NEET UG 2025: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “UG Medical Counseling” सेक्शन पर जाएं।
NEET UG लॉगिन डिटेल्स से लॉग इन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
अपनी कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं भरें और लॉक करें।
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
Medical Seats In India: किस राज्य में कितनी मेडिकल सीटें
देशभर में कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं। नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के आंकड़ों के अनुसार: कर्नाटक में सबसे अधिक 12,545 सीटें हैंउत्तर प्रदेश में 12,475 सीटें
तमिलनाडु में 12,050
महाराष्ट्र में 11,846
तेलंगाना में 9,040
गुजरात में 7,250
आंध्र प्रदेश में 6,785
राजस्थान में 6,476
पश्चिम बंगाल में 5,676
मध्य प्रदेश में 5,200
केरल में 4,905
बिहार में 2,995
ओडिशा में 2,725
छत्तीसगढ़ में 2,255
हरियाणा में 2,185
पंजाब में 1,850
पुडुचेरी में 1,830
असम में 1,650
दिल्ली में 1,497
उत्तराखंड में 1,400