NEET UG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
यह प्रावधान 2018 में लागू किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्र आवश्यक मानकों को पूरा करें। सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन शामिल थे। इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि यह नियम निष्पक्ष और पारदर्शी है तथा किसी भी वैधानिक प्रावधान के विरुद्ध नहीं जाता।
NEET: भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET UG पास करना अनिवार्य
अदालत ने एक बार की छूट देने की मांग भी खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार संशोधित नियम लागू होने के बाद विदेशी संस्थान में एडमिशन लेता है, तो वह इन प्रावधानों से छूट का दावा नहीं कर सकता। हालांकि, यह निर्णय विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को अन्य देशों में प्रैक्टिस करने से नहीं रोकता, लेकिन भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET UG पास करना अनिवार्य होगा।