scriptNEET UG 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विदेश से MBBS करने के लिए भी नीट पास करना अनिवार्य | NEET UG 2025 Supreme Courts big decision passing NEET is mandatory even for doing MBBS from abroad | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विदेश से MBBS करने के लिए भी नीट पास करना अनिवार्य

NEET: अदालत ने एक बार की छूट देने की मांग भी खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार संशोधित नियम लागू होने के बाद विदेशी संस्थान में एडमिशन लेता है, तो…

भारतFeb 20, 2025 / 03:19 pm

Anurag Animesh

NEET UG 2025

NEET UG 2025

NEET UG: मेडिकल दाखिले को लेकर Supreme Court ने एक अहम फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है कि विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) पास करना होगा। अदालत ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के उस नियम को वैध ठहराया है, जिसके तहत भारतीय छात्रों को विदेशी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश से पहले NEET क्वालिफाई करना जरूरी होगा।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

NEET UG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


यह प्रावधान 2018 में लागू किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्र आवश्यक मानकों को पूरा करें। सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन शामिल थे। इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि यह नियम निष्पक्ष और पारदर्शी है तथा किसी भी वैधानिक प्रावधान के विरुद्ध नहीं जाता।
यह खबर पढ़ें:- देश के इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

NEET: भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET UG पास करना अनिवार्य


अदालत ने एक बार की छूट देने की मांग भी खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार संशोधित नियम लागू होने के बाद विदेशी संस्थान में एडमिशन लेता है, तो वह इन प्रावधानों से छूट का दावा नहीं कर सकता। हालांकि, यह निर्णय विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को अन्य देशों में प्रैक्टिस करने से नहीं रोकता, लेकिन भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET UG पास करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Education News / NEET UG 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विदेश से MBBS करने के लिए भी नीट पास करना अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो